स्वामी विवेकानंद के आदर्शों का अनुसरण करें युवा , युवा महोत्सव में बोले डीएम अभिषेक रुहेला

संतोषी रतूड़ी
उत्तरकाशी : जिला युवा कल्याण विभाग के द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव का जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने दीप प्रज्वलित व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। 
   महोत्सव के दौरान जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में युवा महोत्सव में प्रतिभाग करने वाली टीमों को शुभकामनाएं दी। तथा कहा कि जो टीम जनपद से बेहतर प्रदर्शन कर चयनित होगी उनका चयन राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के लिए होगा। उन्होंने सभी युवा सांस्कृतिक टीम को उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान  उन्होंने युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवर्ति को रोकने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा  कि युवा पीढ़ी को स्वामी विवेकानंद के पदचिन्हों पर चलना चाहिए।स्वामी विवेकानंद जी ने सभी धंर्मो,जातियों के लिए समानता के लिए कार्य किया है।
        इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी के.के.पंत,जिला युवा कल्याण अध्यक्ष आजाद डिमरी, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी,प्रधान प्रताप सिंह रावत आदि मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

उत्तरकाशी शहर में दिन दहाड़े स्कूटी चोरी, चोरों को पुलिस का नही रहा ख़ौफ़