Posts

Showing posts from October, 2022

पूर्ति विभाग ने घरेलू सिलेंडरों का व्यवसाहिक उपयोग की शिकायत को लेकर की छापेमारी

Image
संतोषी रतूड़ी उत्तरकाशी :  पूर्ति विभाग के द्वारा त्योहारी सीजन को देखते हुए घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यवसाहिक उपयोग किये जाने की शिकायत को लेकर मोरी पुरोला बड़कोट भटवाड़ी उत्तरकाशी चिनियाली के लिए पूर्ति निरीक्षकों की अलग-अलग 6 टीमों का गठन कर अलग अलग छापेमारी की . छापेमारी से होटल ढाबा और रेस्टोरेंट संचालकों में खलबली मच गई एक दूसरे को छापे की जानकारी देने के साथ ही इनके द्वारा आनन-फानन मैं घरेलू सिलेंडर छिपाने की कोशिश भी की गई कुछ होटल संचालको को इसमें सफलता भी मिली है। छापेमारी में बड़ी संख्या में घरेलू सिलेंडरों का व्यवसायिक उपयोग होते हुए पाया गया. जिला पूर्ति अधिकारी संतोष कुमार भट्ट ने बताया  कि मोरी में 18 सिलेंडर, बड़कोट में 15 सिलेंडर, भटवाड़ी में 16 सिलेंडर, ज्ञानसू में 29 सिलेंडर और चिनियाली में 30 सिलेंडर कुल 108 सिलेंडर जप्त किए गए. जिनमें से एक सिलेंडर को चालान राशि जमा करके और मुक्त किया गया शेष जप्त सिलेंडर गैस एजेंसियों में जमा कर दिया गया. जप्त किए गए सिलेंडर संबंधित पूर्ति निरीक्षक को आवेदन करके निर्धारित शुल्क ट्रेजरी चालान के माध्यम से विभागीय...

तहसील स्तर व ब्लॉक स्तर पर आधार मशीन को क्रियाशील रखे : डीएम अभिषेक रुहेला

Image
संतोषी रतूड़ी उत्तरकाशी :  देर से ही सही जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रुहेला ने जिले के तहसील व ब्लॉक स्तर पर आधार मशीनों की सुध लेने की तो सोची है। अब देखना यह होगा कि जिला स्तरीय आधार मोनिटरिंग समिति की बैठक में उनके द्वारा जारी किए गए आदेश "तहसील स्तर व ब्लॉक स्तर पर आधार मशीन को क्रियाशील रखने" का सम्वन्धित कर्मचारी कितना पालन करते है ये तो आनेवाला समय ही बताएगा फिलहाल तहसील व ब्लॉक स्तर पर आधार कार्ड बनाने की मशीन सालो से धूल फांक रही है ग्रामीणों को आधार कार्ड सम्वन्धी समस्याओं के निराकरण के लेकर दर-दर भटकना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो को दूरदराज से किराया लगाकर कलक्ट्रेट में लम्बी लम्बी कतारों में खड़े रहकर इंतजार करना पड़ता है अगर नम्बर न आये तो होटल में किराए का कमरा लेकर रुकना पड़ता है यदि तहसील व ब्लॉक स्तर पर आधार मशीने काम करना शुरू कर दे तो ग्रामीणों के लिए काफी राहत की बात होगी। ऐसा नही है कि इस समस्या की ग्रामीणों ने शिकायत न की हो पर आजतक कोई कार्यवाही नही हुई अब देखना होगा कि आला अधिकारियों के फरमान बैठकों तक सीमित रहते है या उस पर अमल भी होग...

11.05 ग्राम अवैध स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

Image
संतोषी रतूड़ी उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी जिले में युवाओ में बढ़ते स्मेक के चलन व इसके फलते फूलते कारोबार को लेकर स्थानीय लोगो की चिंता को बड़ा दी है। पुलिस के हाथ  अभीतक छोटी छोटी मछलियां ही लग पा रही है बड़े मगरमच्छ अभी पुलिस गिरफ्त से कोसो दूर है। जिसका नतीजा जिले में आय दिन युवा स्मैक तस्करी में पकड़े जा रहे हैं।  डुंडा पुलिस ने साल्ड बेंड के पास से एक युवक के पास से 11.005 ग्राम अवैध  स्मैैैकक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस मुखबीर की सूचना के अनुसार सोभित नेगी पुत्र बिजन सिंह नेगी निवासी गमदीड गांव पोओ साल्ड के द्वारा क्षेत्र में स्नैक की तस्करी की जाने की सूचना पुलिस को मिल रही थी जिस उत्तरकाशी कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार की देखरेख में डुंडा चौकी प्रभारी गम्भीर सिंह के नेतृत्व में एसओजी व पुलिस टीम ने गत रात्रि चैकिंग के दौरान इस युवक के पास से 11.05 ग्राम अवैध स्मैक के साथ रँगे हाथो गिरफ्तार कर इसके खिलाफ उत्तरकाशी कोतवाली में एनडीपीसी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल के सलाखों के पीछे धकेल दिया है। पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी ने पु...

चुनाव : गंगा सभा मे संजीव सेमवाल अध्यक्ष व सचिव पद पर मढ़वानन्द सेमवाल को निर्विरोध चुना गया

Image
विधावाणी न्यूज ब्यूरो उत्तरकाशी : विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री धाम मे गंगा पुरोहित महा सभा का चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें  5 बर्षीय चुनाव  संपन्न हुआ। जिसमे गंगोत्री पुरोहित समाज के 5 थोको से 2,2सदस्य निर्विरोध निर्वाचित किये  नव निर्वाचित सदस्यों के विभागो का आपसी सहमति से निर्विरोध चुनाव सम्पन्न हुआ।  संयोजक पद के लिए अशोक सेमवाल, अध्यक्ष पद के लिए  संजीव सेमवाल, उपाध्यक्ष विंध्याचल सेमवाल कोषाध्यक्ष पवन सेमवाल /शिवांशु सेमवाल ,आवास विकास हिमांशु सेमवाल ,सचिव माधवानंद सेमवाल, सह सचिव ,विजय सेमवाल , विनय सेमवाल माधव सेमवाल को सदस्य चुना गया  

मोरी पुलिस ने 1 किलो 100 ग्राम अवैध चरस के साथ दो युवकों को पकड़ा

Image
संतोषी रतूड़ी उत्तरकाशी :  मोरी पुलिस व एसओजी की सयुक्त टीम ने दो युवकों को 1 किलो 100 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है जिनके खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मोरी थाने में मुकदमा दर्ज कर इन्हें न्यायालय में पेश किया गया है। बतादे थाना प्रभारी मोरी मोहन कठैत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नेटवाण रोड कुनारा जाने वाली सड़क पर सिद्धार्थ थापा पुत्र कमल थापा निवासी बापू नगर फेस-2 जाखन देहरादून व निर्मल पैन्यूली पुत्र गीताराम पैन्यूली निवासी ग्राम पनियाला प्रतापनगर टिहरी गढ़वाल के पास से 1 किलो 100 ग्राम अवैध चरस पकड़ी है। जिनके खिलाफ मोरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चरस की तस्करी करने में इस्तेमाल वाहन को सीज कर दिया है। पुलिस ने इन दोनों युवकों को न्यायालय में पेश कर विधिक कार्यवाही गतिमान है। एसपी अर्पण यदुवंशी ने पुलिस टीम को 5 हजार रुपये पुरुस्कार देने की घोषणा की है।

आई0टी0बी0पी0 केम्प मातली में वन्यजीव अपराध नियंत्रण एवं वन्यजीव अधिनियम सम्बधित कार्यशाला का आयोजन

Image
सन्तोषी रतूड़ी उत्तरकाशी :  बुद्धवार को आईटीबीपी मातली में आयोजित वन्यजीव अपराध नियंत्रण एवं वन्यजीव अधिनियम सम्बधित कार्यशाला आयोजित हुई जिसमें कार्यक्रम में आईटीबीपी, वन विभाग , पुलिस विभाग , गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क के वन क्षेत्राधिकारी सहित कुल 141 फ्रंटलाईन स्टाफ उपस्थित रहे।  कार्यशाला में गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क के उपनिदेशक रंगनाथ पाण्डेय ने गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क का परिचय देते हुए कार्यक्रम के उददेश्यों से अवगत कराया और कहा कि कार्यशाला विशेष कर गंगोत्री परिक्षेत्र में वन्यजीव अपराध , वन्यजीव तस्करी , अंगों की पहचान के विषयों में फंटलाइन स्टाफ की क्षमता विकास हेतु आयोजित की जा रही है l   कार्यक्रम के दौरान उप निदेशक वन्यजीव काईम कंट्रोल ब्यूरो ,उत्तर क्षेत्र , नई दिल्ली से आये हुये रितेश सरोठिया एवं अर्नव बासू द्वारा प्रस्तुतिकरण के माध्यम से राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर वन्यजीव अपराध एवं तस्करी के अवलोकन पर जानकारी दी उन्होंने हिमालयी क्षेत्र में पायी जाने वाली वन्यजीवों की तस्करी उनकी पहचान के बारे में फ्रंटलाई...

कैविनेट मंत्री चन्दन रामदाश ने किया एन0आई0वी0एच0 देहरादून में विश्व मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता माह का उद्धघाटन

Image
संतोषी रतूड़ी देहरादून :  राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान देहरादून में विश्व मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता माह का विधिवत  उद्धघाटन मुख्य अतिथि उत्तराखंड राज्य के कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने किया    कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा  दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम में टी सी  ए बी के दृष्टिदिव्यांग प्रशिक्षणार्थियों ने स्वागत गीत गाया।   मनोविज्ञान विभाग के शोधार्थीयों ने लघु नाटिका के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य के विभिन्न पहलुओं का मंचन कर लोगों का ध्यान आकर्षित किया।  संस्थान के चिकित्सा एवं पुनर्वास मनोविज्ञान विभाग की प्रवक्ता  सुनंदा राणा ने संस्थान द्वारा आयोजित किए जाने वाले विश्व मानसिक स्वास्थ्य माह के कार्यक्रमों की रूपरेखा कार्यक्रम में आये सभी लोगों के समक्ष साझा की कार्यक्रम में विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुरेंद्र ढालवाल ने मानसिक स्वास्थ्य उत्थान के क्षेत्र में संस्थान के पिछले 3 वर्षों की उपलब्धियों का ब्यौरासभी के सम्मुख रखा जिसमें उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा गत 3 वर्षों में 6806 मानसिक स्वा...