पूर्ति विभाग ने घरेलू सिलेंडरों का व्यवसाहिक उपयोग की शिकायत को लेकर की छापेमारी
संतोषी रतूड़ी उत्तरकाशी : पूर्ति विभाग के द्वारा त्योहारी सीजन को देखते हुए घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यवसाहिक उपयोग किये जाने की शिकायत को लेकर मोरी पुरोला बड़कोट भटवाड़ी उत्तरकाशी चिनियाली के लिए पूर्ति निरीक्षकों की अलग-अलग 6 टीमों का गठन कर अलग अलग छापेमारी की . छापेमारी से होटल ढाबा और रेस्टोरेंट संचालकों में खलबली मच गई एक दूसरे को छापे की जानकारी देने के साथ ही इनके द्वारा आनन-फानन मैं घरेलू सिलेंडर छिपाने की कोशिश भी की गई कुछ होटल संचालको को इसमें सफलता भी मिली है। छापेमारी में बड़ी संख्या में घरेलू सिलेंडरों का व्यवसायिक उपयोग होते हुए पाया गया. जिला पूर्ति अधिकारी संतोष कुमार भट्ट ने बताया कि मोरी में 18 सिलेंडर, बड़कोट में 15 सिलेंडर, भटवाड़ी में 16 सिलेंडर, ज्ञानसू में 29 सिलेंडर और चिनियाली में 30 सिलेंडर कुल 108 सिलेंडर जप्त किए गए. जिनमें से एक सिलेंडर को चालान राशि जमा करके और मुक्त किया गया शेष जप्त सिलेंडर गैस एजेंसियों में जमा कर दिया गया. जप्त किए गए सिलेंडर संबंधित पूर्ति निरीक्षक को आवेदन करके निर्धारित शुल्क ट्रेजरी चालान के माध्यम से विभागीय...