मोरी पुलिस ने 1 किलो 100 ग्राम अवैध चरस के साथ दो युवकों को पकड़ा

संतोषी रतूड़ी
उत्तरकाशी : मोरी पुलिस व एसओजी की सयुक्त टीम ने दो युवकों को 1 किलो 100 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है जिनके खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मोरी थाने में मुकदमा दर्ज कर इन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।
बतादे थाना प्रभारी मोरी मोहन कठैत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नेटवाण रोड कुनारा जाने वाली सड़क पर सिद्धार्थ थापा पुत्र कमल थापा निवासी बापू नगर फेस-2 जाखन देहरादून व निर्मल पैन्यूली पुत्र गीताराम पैन्यूली निवासी ग्राम पनियाला प्रतापनगर टिहरी गढ़वाल के पास से 1 किलो 100 ग्राम अवैध चरस पकड़ी है। जिनके खिलाफ मोरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चरस की तस्करी करने में इस्तेमाल वाहन को सीज कर दिया है। पुलिस ने इन दोनों युवकों को न्यायालय में पेश कर विधिक कार्यवाही गतिमान है।
एसपी अर्पण यदुवंशी ने पुलिस टीम को 5 हजार रुपये पुरुस्कार देने की घोषणा की है।

Comments

Popular posts from this blog

उत्तरकाशी शहर में दिन दहाड़े स्कूटी चोरी, चोरों को पुलिस का नही रहा ख़ौफ़

स्वामी विवेकानंद के आदर्शों का अनुसरण करें युवा , युवा महोत्सव में बोले डीएम अभिषेक रुहेला