11.05 ग्राम अवैध स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

संतोषी रतूड़ी
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले में युवाओ में बढ़ते स्मेक के चलन व इसके फलते फूलते कारोबार को लेकर स्थानीय लोगो की चिंता को बड़ा दी है। पुलिस के हाथ 
अभीतक छोटी छोटी मछलियां ही लग पा रही है बड़े मगरमच्छ अभी पुलिस गिरफ्त से कोसो दूर है। जिसका नतीजा जिले में आय दिन युवा स्मैक तस्करी में पकड़े जा रहे हैं। 
डुंडा पुलिस ने साल्ड बेंड के पास से एक युवक के पास से 11.005 ग्राम अवैध  स्मैैैकक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस मुखबीर की सूचना के अनुसार सोभित नेगी पुत्र बिजन सिंह नेगी निवासी गमदीड गांव पोओ साल्ड के द्वारा क्षेत्र में स्नैक की तस्करी की जाने की सूचना पुलिस को मिल रही थी जिस उत्तरकाशी कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार की देखरेख में डुंडा चौकी प्रभारी गम्भीर सिंह के नेतृत्व में एसओजी व पुलिस टीम ने गत रात्रि चैकिंग के दौरान इस युवक के पास से 11.05 ग्राम अवैध स्मैक के साथ रँगे हाथो गिरफ्तार कर इसके खिलाफ उत्तरकाशी कोतवाली में एनडीपीसी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल के सलाखों के पीछे धकेल दिया है।
पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी ने पुलिस टीम को 5 हजार की नगद राशि देने की घोषणा की है।

Comments

Popular posts from this blog

उत्तरकाशी शहर में दिन दहाड़े स्कूटी चोरी, चोरों को पुलिस का नही रहा ख़ौफ़

स्वामी विवेकानंद के आदर्शों का अनुसरण करें युवा , युवा महोत्सव में बोले डीएम अभिषेक रुहेला