उत्तरकाशी वार्ड नंबर 10 में रिहायसी घरों को जाने वाले मार्ग पर मरे हुए मवेशी की नही ले रहा कोई सुध
विद्यावाणी न्यूज ब्यूरो
उत्तरकाशी : उत्तरकाशी शहर के वार्ड नंबर 10 में रिलाइंस शोरूम के बगल से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग से महज 200 मीटर की दूरी पर नीचे जाने वाले मार्ग पर मरा हुआ लावारिस मवेशी पड़ा हुआ है जिसकी सुध न पालिका ले रही है और न ही उस रास्ते से गुजरने वाले लोग यह बड़ा सवाल है।
पालिका प्रशासन शहर की स्वच्छता को लेकर बड़े बड़े दावे करता है जिसकी बानगी उत्तरकाशी शहर के वार्ड नंबर 10 ज्ञानसू रिलाइंस शोरूम के बगल से जाने वाले रिहायसी घरों को जाने वाले मार्ग पर मरे हुए मवेशी को देखकर अंदाजा लगाना कठिन नही होगा कि शहर की स्वच्छता को लेकर पालिका प्रशासन कितना संजीदा है। इससे भी सोचनीय विषय यह है कि रिहायसी घरों को जाने वाले लोग मार्ग पर पड़े मरे हुए मवेशी को देखकर क्यो मोन है समझ से परे है। जबकि मरा हुए मवेसी से आसपास सड़न की गन्दगी से बदभु फैल रही है।
Comments
Post a Comment