उत्तरकाशी पुलिस ने 15 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक युवक को दबोचा , पुलिस के शिकंजे से मुख्य आरोपी अभी भी कोसो दूर

विद्यावाणी न्यूज ब्यूरो
उत्तरकाशी : भले ही उत्तरकाशी पुलिस नशे के कारोबार में लिप्त कुछ युवाओ को लगातार गिरफ्तार कर अपनी पीठ थपथपा रही हो किन्तु नशे के कारोबारियों की जड़ तक पहुँचने में पुलिस अभी भी नाकामयाब है। लगातार युवाओ का पकड़े जाना यह 
सावित  करता है कि उत्तरकाशी जिले में स्मैक कारोबारियों की जड़े कितनी गहरी है। अब यह देखना होगा कि पुलिस स्मैक कारोबारियों की जड़ तक कब पहुँचती है यह देखने वाली बात होगी?  या ऐसे ही स्मैक के नशे में लिप्त कुछ युवाओ को लगातार गिरफ्तार कर अपनी जिम्मेदारियों का यू ही इतिश्री करती रहेगी।
    ताजा मामला उत्तरकाशी का पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी ने प्रेसवार्ता कर स्मैक कारोबार में लिप्त एक युवक भूपेंद्र पंवार पुत्र कुसाल सिंह पंवार निवासी जलनिगम कॉलोनी गुफ़ियारा उत्तरकाशी के पास से 15 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिफ्तार किया है। जिसके खिलाफ पूर्व में भी कोतवाली उत्तरकाशी व नगर कोतवाली हरिद्वार में एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। युवक बीटेक  किया हुआ है व एग्रीकल्चर विभाग में संविदा जेई के पद पर था। 
        अब सवाल यह उठता है कि जिसके खिलाफ दो अलग अलग कोतवाली में एनडीपीसी एक्ट में मुकदमा दर्ज हो वह खुले आम कैसे नशे का कारोबार कर रहा है यह बात किसी के गले नही उतर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

उत्तरकाशी शहर में दिन दहाड़े स्कूटी चोरी, चोरों को पुलिस का नही रहा ख़ौफ़

स्वामी विवेकानंद के आदर्शों का अनुसरण करें युवा , युवा महोत्सव में बोले डीएम अभिषेक रुहेला