उत्तरकाशी जिले मे कोविड -19 के नए वेरिएट को देखते हुए मॉक ड्रिल का आयोजन

संतोषी रतूड़ी
उत्तरकाशी : कोविड -19 के नए वैरिएंट को देखते हुए भारत सरकार एवं राज्य सरकार के दिशा - निर्देशों के क्रम में मंगलबार को  जिला चिकित्सालय , सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोरोना प्रबंधन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया । जिला अधिकारी अभिषेक रुहेला  ने जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लाण्ट , जीवन रक्षक औषाधियां एवं आइसोलेशन बेड की उपलब्धता का निरीक्षण कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिये गये कि जिला चिकित्सालय एवं समस्त सामुदायिक  स्वास्थ्य केन्द्रों एवं  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कोविड -19 प्रबंधन की चाक - चौबंद व्यवस्था के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन कर सभी चिकित्सा इकाईयों में आवश्यक जीवन रक्षक औषाधियों , आइसोलेशन बेड आई०सी०यू० बेड , वेंटीलेटर बेड , ऑक्सीजन सिलेण्डर , ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर , समुचित स्टॉफ एवं अन्य आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता आदि व्यवस्था का जायजा लेना सुनिश्चित करें । साथ ही कोविङ -19 के दृष्टिगत समस्त चिकित्सा इकाईयों में क्रियाशील एवं अक्रियाशील उपकरणों की लाइन लिस्टग कर , उनकी पूर्ति करना सुनिश्चित करें । मुख्य चिकित्सा अधिकारी , डॉ ० विनोद कुकरेती द्वारा जानकारी । दी गई कि आज जनपद की सभी चिकित्सा स्वास्थ्य इकाईयों में सफलता पूर्वक मॉक ड्रिल का आयोजन हु। डीएम के निर्देशों के पालन में सभी चिकित्सा इकाईयों में कोविड -19 के नए वैरिएट के देखते हुए आवश्यक जीवन रक्षक औषाधियां आइसोलेशन बेड ,ऑक्सीजन कसन्ट्रेटर ,ऑक्सीजन प्लाण्ट एवं अन्य आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता की जानकारी भारत सरकार के कोविड -19 आई एचपी पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है ।
       मॉक ड्रिल में सीएमओ डॉ विनोद कुकरेती, सीएमएस डॉ बी०एस० रावत , डॉ पी० एस० पोखरियाल , डॉ नवनीत बिष्ट , फार्मासिस्ट भूपेन्द्र मटूडा , मुकेश कुमार ,  अनिल बिष्ट आदि मौजूद रहे ।


Comments

Popular posts from this blog

उत्तरकाशी शहर में दिन दहाड़े स्कूटी चोरी, चोरों को पुलिस का नही रहा ख़ौफ़

स्वामी विवेकानंद के आदर्शों का अनुसरण करें युवा , युवा महोत्सव में बोले डीएम अभिषेक रुहेला