8 जनबरी को पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मुख्यमंत्री आवास का करेंगे राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के कर्मचारी घेराव

विद्यावाणी न्यूज ब्यूरो
देहरादून :  राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा (NOPRUF), उत्तराखण्ड ने 8 जनवरी 2023 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने का निर्णय लिया है जिसकी जानकारी डॉ डीसी परबोला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

मोर्चे के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० डी० सी० पसबोला ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिये 8 जनवरी को मुख्यमंत्री आवास घेराव किया जाएगा। जिसकी घोषणा कर्णप्रयाग में आयोजित हुँकार रैली में की जा चुकी थी। उत्तराखंड का एनपीएस कर्मचारी जल्द से जल्द एन पी एस से मुक्ति चाहता है। क्यूंकि कार्मिकों के साथ एनपीएस एक छलावा है, एक धोखा है।  वृद्धावस्था पेंशन से भी कम पेंशन प्राप्त हो रही है। 

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने पिछले कार्यकाल में मोर्चे को विश्वास दिलाते हुए वेतन विसंगति समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की थी, लेकिन सरकार के दूसरे कार्यकाल प्रारंभ हुए एक वर्ष बीत जाने पर भी उस कमेटी की रिपोर्ट अभी तक नहीं प्राप्त हुयी। जो कि मोर्चे को दिए गए आश्वासन के खिलाफ है। एनपीएस कार्मिक जब भी कोई बड़ा आन्दोलन करना चाहते है

एनपीएस कार्मिक सरकार की ओपीएस विरोधी मानसिकता को भांप चुका है। इसलिए अब एनपीएस कार्मिक सरकार के झूठे आश्वासनों के धोखे में नहीं आने वाले हैं। इस बार एनपीएस कार्मिक एवं‌ उनके परिजन करो या मरो की रणनीति पर चलने का मूड बना चुके हैं। अब की बार आन्दोलन द्वारा आर या पार की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ी जाएगी। पुरानी पेंशन बहाली के लिए  मुख्यमंत्री आवास घेराव कर कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की आवाज बुलंद करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

उत्तरकाशी शहर में दिन दहाड़े स्कूटी चोरी, चोरों को पुलिस का नही रहा ख़ौफ़

स्वामी विवेकानंद के आदर्शों का अनुसरण करें युवा , युवा महोत्सव में बोले डीएम अभिषेक रुहेला