भटवाड़ी बीडीसी : मुद्दे कम विभागीय जानकारियों से संतुष्ट हुए जन प्रतिनिधि ,लोक निर्माण विभाग की कार्यशैली पर प्रधानों ने उठाए सवाल

विद्यावाणी न्यूज ब्यूरो
उत्तरकाशी : विकासखण्ड भटवाड़ी में क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित हुई बैठक में लोक निर्माण विभाग का मुद्दा प्रमुखता से छाया रहा अन्य विभागों के मुद्दे कम औए विभागीय जानकारी सुनकर जन प्रतिनिधि सन्तुष्ट हुए।
         ब्लॉक प्रमुख्य भटवाड़ी बिनीता रावत की अध्यक्षता में बीडीसी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सबसे पहले जन प्रतिनिधियों ने पूर्व की बीडीसी में हुई चर्चा को लेकर बहस की । प्रधान सिरोर रतन सिंह ने जन प्रतिनिधियों को लिखित सूचना न मिलने पर नाराजगी जतायी। प्रधान प्रताप रावत ने ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत के कार्यकाल को कोरोना के कारण दो वर्ष बढ़ाने व जन प्रतिनिधियों को पेंशन देने का मुद्दा उठाया। लोक निर्माण विभाग की चर्चा हंगामेदार रही प्रधान संजू नेगी ने साल्ड रॉड के खस्ताहाल व घटिया निर्माण का मुद्दा उठाया। प्रधान अनबीर ने हुर्रि गाँव की सड़क की सर्वे होने के बावजूद भी विभाग ने काम शुरू न करने का मुद्दा उठाया
। ग्रम प्रधान मल्ला ने सुपरगा गाँव के सड़क मार्ग से जोड़ने में बिलम्भ होने पर नाराजगी जताई। प्रधान पार्वती रमोला ने ऑगी मोटर मार्ग को लोनीबी को ट्रांसफर करने का मुद्दा उठाया। प्रधान भटवाड़ी सन्तोष नौटियाल ने सिचाई विभाग ,बाल विकास विभाग के कार्यालय में जिम्मेदार अधिकारी न बैठने व तहसील भवन कार्य सीघ्र करने भटवाड़ी के बेघर हुए ग्रामीणों की पुनर्वास राशि बढ़ाने का मुद्दा उठाया। बीडीसी की बैठक में अधिकतर विभागों के अधिकारियों ने विभागीय जानकारी देकर ही जन प्रतिनिधियों को संतुष्ट किया।

   बैठक में सीडीओ गौरव कुमार,डीडीओ कमलेश पंत,एडीएम तीर्थपाल सिंह,एसीएम चतर सिंह चौहान,प्रभारी बीडीओ कैलाश रमोला, ज्येष्ठ प्रमुख मनोज रावत,कनिष्ठ प्रमुख मनोज सिंह,प्रधान प्रीतम सिंह आदि

Comments

Popular posts from this blog

उत्तरकाशी शहर में दिन दहाड़े स्कूटी चोरी, चोरों को पुलिस का नही रहा ख़ौफ़

स्वामी विवेकानंद के आदर्शों का अनुसरण करें युवा , युवा महोत्सव में बोले डीएम अभिषेक रुहेला