उत्तरकाशी : स्वमी विवेकानंद की जन्म शताब्दी पर युवा कल्याण विभाग की ओर से जिले के सभी विकासखण्डों में आयोजित हुआ युवा महोत्सव
संतोषी रतूड़ी
उत्तरकाशी/भटवाड़ी : जिला युवा कल्याण विभाग की ओर से स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर
युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे जिले के सभी विकास खण्ड स्तर पर युवा महोत्सव का आयोजन हुआ।
प्रतिभाग करने वाली तोमों के बीच
लोक गीत,लोक नृत्य व एकांकी नाटक प्रतियोगिता आयोजित हुई, प्ररिभाग करने वाली टीम जिला स्तर तथा जिला स्तर पर चयनित टीम को राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।
जिसके क्रम में सोमबार को तहसील मुख्यालय भटवाड़ी के रामलीला मैदान में युवा महोत्सव का आयोजन हुआ जिसमें विकास खण्ड के विभिन्न गांसों से महिला मंगलदल व युवक मंगलदल के युवाओं ने प्रतिभाग किया। युवा महोत्सव में लोक गीत,लोक नृत्य व एकांकी नाटक प्रतियोगिता आयोजित हुई। एकांकी नाटक में विश्वनाथ ग्रुप प्रथम ,लोक। नृत्य में कोटियाल गाँव प्रथम,काशी विश्वनाथ द्वितीय व तृतीय स्थान पर डिडसारी ग्रुप रहा। लोक गीत में विश्वनाथ ग्रुप प्रथम व कोटियाल गाँव द्वितीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम में ज्येष्ठ प्रमुख मनोज रावत,कनिष्ठ प्रमुख मनोज सिंह,जिला पंचायत सदस्य मनोज मिनान,प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी कैलाश रमोला,क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रवेश पैन्यूली, जगमोहन रावत,प्रीतम रावत,संतोष नौटियाल, पार्वती रमोला आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment