सत्यापन सूची अधूरी भेजे जाने पर एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्लाओं ने उत्तरकाशी जिले के अलग अलग जगहों पर दो घण्टे का सांकेतिक जाम कर सरकार को चेताया

विद्यावाणी न्यूज ब्यूरो
उत्तरकाशी : एस0एस0बी0 प्रशिक्षित गुरिल्ला संगठन से जुड़े लोग लम्बे समय से अपनी नियुक्ति व पेंशन सम्वन्धित मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। जिसको लेकर संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने बुधबार को उत्तरकाशी, बड़कोट, पुरोला में 2 घण्टे तक सांकेतिक चक्काजाम कर अपनी नियुक्ति सत्यापन सहित अन्य  मांगों पर सरकार द्वारा कार्यवाही न किए जाने पर रोष व्यक्त कर चेतावनी दी।   तय कार्यक्रम के अनुसार गुरिल्ला संगठन से जुड़े कार्यकर्ता लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में एकत्रित हुए जहां से उत्तरकाशी बस स्टेण्ड स्थित पेट्रोल पंप तक जुलूस की सकल में सरकार विरोधी नारेबाजी कर पेट्रोल पंप के पास राष्ट्रीय राजमार्ग जाम किया तथा अपनी मांगों को माने जाने को लेकर राज्य और केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपने गुस्से का इजहार किया। राष्ट्रीय राजमार्ग जाम देखकर एसडीएम भटवाड़ी
चतर सिंह चौहान मोके पर पहुँचे, गुरिल्ला संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने डीएम उत्तरकाशी के माध्यम से महा निदेशक (कार्मिक-2) एसएसबी नई दिल्ली को ज्ञापन भेजकर चेतावनी दी है कि यदि उत्तरकाशी जिले के सभी गुरिल्लाओं के सत्यापन की सूची एल0आई0यू0 को भेजी जाय यदि ऐसा नही किया जाता है तो गुरिल्ला संगठन से जुड़े लोग भारी संख्या में आनेवाली 11 जनबरी को धरासू बैंड के पास गंगोत्री औऱ यमुनोत्री दोनों राष्ट्रीय राजमार्गों को जाम कर धरना देंगे।
 ज्ञापन देने वालो में विक्रम सिंह रावत,महाबीर ,बलबंत सिंह,भूपेंद्र रावत,विनोद रतूड़ी, सुबोध रतूड़ी, चमन लाल,लक्ष्मी देवी,सुनैना उनियाल,अनीता गुसाईं,कृतेश्वरी गैरोला के अलावा सैकडो की संख्या में गुरिल्ला मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

उत्तरकाशी शहर में दिन दहाड़े स्कूटी चोरी, चोरों को पुलिस का नही रहा ख़ौफ़

स्वामी विवेकानंद के आदर्शों का अनुसरण करें युवा , युवा महोत्सव में बोले डीएम अभिषेक रुहेला