Posts

उत्तरकाशी पुलिस ने 15 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक युवक को दबोचा , पुलिस के शिकंजे से मुख्य आरोपी अभी भी कोसो दूर

Image
विद्यावाणी न्यूज ब्यूरो उत्तरकाशी :  भले ही उत्तरकाशी पुलिस नशे के कारोबार में लिप्त कुछ युवाओ को लगातार गिरफ्तार कर अपनी पीठ थपथपा रही हो किन्तु नशे के कारोबारियों की जड़ तक पहुँचने में पुलिस अभी भी नाकामयाब है। लगातार युवाओ का पकड़े जाना यह  सावित  करता है कि उत्तरकाशी जिले में स्मैक कारोबारियों की जड़े कितनी गहरी है। अब यह देखना होगा कि पुलिस स्मैक कारोबारियों की जड़ तक कब पहुँचती है यह देखने वाली बात होगी?  या ऐसे ही स्मैक के नशे में लिप्त कुछ युवाओ को लगातार गिरफ्तार कर अपनी जिम्मेदारियों का यू ही इतिश्री करती रहेगी।     ताजा मामला उत्तरकाशी का पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी ने प्रेसवार्ता कर स्मैक कारोबार में लिप्त एक युवक भूपेंद्र पंवार पुत्र कुसाल सिंह पंवार निवासी जलनिगम कॉलोनी गुफ़ियारा उत्तरकाशी के पास से 15 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिफ्तार किया है। जिसके खिलाफ पूर्व में भी कोतवाली उत्तरकाशी व नगर कोतवाली हरिद्वार में एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। युवक बीटेक  किया हुआ है व एग्रीकल्चर विभाग में संविदा जेई के पद पर था।    ...

उत्तरकाशी शहर में दिन दहाड़े स्कूटी चोरी, चोरों को पुलिस का नही रहा ख़ौफ़

Image
विद्यावाणी न्यूज ब्यूरो उत्तरकाशी :  अगर आप अपने वाहन को उत्तरकाशी शहर में कही पर भी खड़ा करते हो तो सतर्क हो जाइए कही आपका वाहन भी चोरी हो सकता है। क्यो कि उत्तरकाशी शहर में अब चोरों को पुलिस का कोई खोफ नही रहा जिनकी अंदाजा जोशियाड़ा सुमन सागर स्कूल के आगे 27 दिसम्बर को स्कूटी चोरी की घटना से  लगाया जा सकता है।             आपको बतादे उत्तरकाशी में जोशियाड़ा स्थित सुमन ग्रामर स्कूल के आगे सड़क के किनारे खड़ी एक स्कूटी एक्टिवा दिनदहाड़े 27 दिसम्बर को चोरी हो गई थी।  स्कूटी चंदन सिंह पंवार की है जो सुमन ग्रामर स्कूल के प्राचार्य पद पर तैनात है।  उनकी स्कूटी संख्या UK07BL8905 की चोरी  की शिकायत थाना कोतवाली उत्तरकाशी में दी है। किन्तु पुलिस आज दिन तक स्कूटी चोर का पता नही लगा पायी है अब देखना यह होगा पुलिस स्कूटी चोरी का खुलासा कब तक करती है या फिर लकीर पीटती ही रहेगी यह भविष्य के गर्व में है।  

स्वामी विवेकानंद के आदर्शों का अनुसरण करें युवा , युवा महोत्सव में बोले डीएम अभिषेक रुहेला

Image
संतोषी रतूड़ी उत्तरकाशी :  जिला युवा कल्याण विभाग के द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव का जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने दीप प्रज्वलित व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया।     महोत्सव के दौरान जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में युवा महोत्सव में प्रतिभाग करने वाली टीमों को शुभकामनाएं दी। तथा कहा कि जो टीम जनपद से बेहतर प्रदर्शन कर चयनित होगी उनका चयन राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के लिए होगा। उन्होंने सभी युवा सांस्कृतिक टीम को उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान  उन्होंने युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवर्ति को रोकने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा  कि युवा पीढ़ी को स्वामी विवेकानंद के पदचिन्हों पर चलना चाहिए।स्वामी विवेकानंद जी ने सभी धंर्मो,जातियों के लिए समानता के लिए कार्य किया है।         इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी के.के.पंत,जिला युवा कल्याण अध्यक्ष आजाद डिमरी, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी,प्रधान प्रताप सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

सत्यापन सूची अधूरी भेजे जाने पर एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्लाओं ने उत्तरकाशी जिले के अलग अलग जगहों पर दो घण्टे का सांकेतिक जाम कर सरकार को चेताया

Image
विद्यावाणी न्यूज ब्यूरो उत्तरकाशी :  एस0एस0बी0 प्रशिक्षित गुरिल्ला संगठन से जुड़े लोग लम्बे समय से अपनी नियुक्ति व पेंशन सम्वन्धित मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। जिसको लेकर संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने बुधबार को उत्तरकाशी, बड़कोट, पुरोला में 2 घण्टे तक सांकेतिक चक्काजाम कर अपनी नियुक्ति सत्यापन सहित अन्य  मांगों पर सरकार द्वारा कार्यवाही न किए जाने पर रोष व्यक्त कर चेतावनी दी।   तय कार्यक्रम के अनुसार गुरिल्ला संगठन से जुड़े कार्यकर्ता लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में एकत्रित हुए जहां से उत्तरकाशी बस स्टेण्ड स्थित पेट्रोल पंप तक जुलूस की सकल में सरकार विरोधी नारेबाजी कर पेट्रोल पंप के पास राष्ट्रीय राजमार्ग जाम किया तथा अपनी मांगों को माने जाने को लेकर राज्य और केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपने गुस्से का इजहार किया। राष्ट्रीय राजमार्ग जाम देखकर एसडीएम भटवाड़ी चतर सिंह चौहान मोके पर पहुँचे, गुरिल्ला संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने डीएम उत्तरकाशी के माध्यम से महा निदेशक (कार्मिक-2) एसएसबी नई दिल्ली को ज्ञापन भेजकर चेतावनी दी है कि यद...

उत्तरकाशी जिले मे कोविड -19 के नए वेरिएट को देखते हुए मॉक ड्रिल का आयोजन

Image
संतोषी रतूड़ी उत्तरकाशी :  कोविड -19 के नए वैरिएंट को देखते हुए भारत सरकार एवं राज्य सरकार के दिशा - निर्देशों के क्रम में मंगलबार को  जिला चिकित्सालय , सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोरोना प्रबंधन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया । जिला अधिकारी अभिषेक रुहेला  ने जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लाण्ट , जीवन रक्षक औषाधियां एवं आइसोलेशन बेड की उपलब्धता का निरीक्षण कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिये गये कि जिला चिकित्सालय एवं समस्त सामुदायिक  स्वास्थ्य केन्द्रों एवं  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कोविड -19 प्रबंधन की चाक - चौबंद व्यवस्था के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन कर सभी चिकित्सा इकाईयों में आवश्यक जीवन रक्षक औषाधियों , आइसोलेशन बेड आई०सी०यू० बेड , वेंटीलेटर बेड , ऑक्सीजन सिलेण्डर , ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर , समुचित स्टॉफ एवं अन्य आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता आदि व्यवस्था का जायजा लेना सुनिश्चित करें । साथ ही कोविङ -19 के दृष्टिगत समस्त चिकित्सा ...

उत्तरकाशी : स्वमी विवेकानंद की जन्म शताब्दी पर युवा कल्याण विभाग की ओर से जिले के सभी विकासखण्डों में आयोजित हुआ युवा महोत्सव

Image
संतोषी रतूड़ी उत्तरकाशी/भटवाड़ी :  जिला युवा कल्याण विभाग की ओर से स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे जिले के सभी विकास खण्ड स्तर पर युवा महोत्सव का आयोजन हुआ। प्रतिभाग करने वाली तोमों के बीच  लोक गीत,लोक नृत्य व एकांकी नाटक प्रतियोगिता आयोजित हुई, प्ररिभाग करने वाली टीम जिला स्तर तथा जिला स्तर पर चयनित टीम को राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।       जिसके क्रम में सोमबार को तहसील मुख्यालय भटवाड़ी के रामलीला मैदान में युवा महोत्सव का आयोजन हुआ जिसमें विकास खण्ड के विभिन्न गांसों से महिला मंगलदल व युवक मंगलदल के युवाओं ने प्रतिभाग किया। युवा महोत्सव में लोक गीत,लोक नृत्य व एकांकी नाटक  प्रतियोगिता आयोजित हुई। एकांकी नाटक में विश्वनाथ ग्रुप प्रथम ,लोक। नृत्य में कोटियाल गाँव प्रथम,काशी विश्वनाथ द्वितीय व तृतीय स्थान पर डिडसारी ग्रुप रहा। लोक गीत में विश्वनाथ ग्रुप प्रथम व कोटियाल गाँव द्वितीय स्थान पर रहे।  कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत ने शिरकत की । ...

उत्तरकाशी वार्ड नंबर 10 में रिहायसी घरों को जाने वाले मार्ग पर मरे हुए मवेशी की नही ले रहा कोई सुध

Image
विद्यावाणी न्यूज ब्यूरो उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी शहर के वार्ड नंबर 10 में रिलाइंस शोरूम के बगल से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग से महज 200 मीटर की दूरी पर नीचे जाने वाले मार्ग पर मरा हुआ लावारिस मवेशी पड़ा हुआ है जिसकी सुध न पालिका ले रही है और न ही उस रास्ते से गुजरने वाले लोग यह बड़ा सवाल है।     पालिका प्रशासन शहर की स्वच्छता को लेकर बड़े बड़े दावे करता है जिसकी बानगी उत्तरकाशी शहर के वार्ड नंबर 10 ज्ञानसू रिलाइंस शोरूम के बगल से जाने वाले रिहायसी घरों को जाने वाले मार्ग पर मरे हुए मवेशी को देखकर अंदाजा लगाना कठिन नही होगा कि शहर की स्वच्छता को लेकर पालिका प्रशासन कितना संजीदा है। इससे भी सोचनीय विषय यह है कि रिहायसी घरों को जाने वाले लोग मार्ग पर पड़े मरे हुए मवेशी को देखकर क्यो मोन है समझ से परे है। जबकि मरा हुए मवेसी से आसपास सड़न की गन्दगी से बदभु फैल रही है।