Posts

Showing posts from December, 2022

उत्तरकाशी पुलिस ने 15 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक युवक को दबोचा , पुलिस के शिकंजे से मुख्य आरोपी अभी भी कोसो दूर

Image
विद्यावाणी न्यूज ब्यूरो उत्तरकाशी :  भले ही उत्तरकाशी पुलिस नशे के कारोबार में लिप्त कुछ युवाओ को लगातार गिरफ्तार कर अपनी पीठ थपथपा रही हो किन्तु नशे के कारोबारियों की जड़ तक पहुँचने में पुलिस अभी भी नाकामयाब है। लगातार युवाओ का पकड़े जाना यह  सावित  करता है कि उत्तरकाशी जिले में स्मैक कारोबारियों की जड़े कितनी गहरी है। अब यह देखना होगा कि पुलिस स्मैक कारोबारियों की जड़ तक कब पहुँचती है यह देखने वाली बात होगी?  या ऐसे ही स्मैक के नशे में लिप्त कुछ युवाओ को लगातार गिरफ्तार कर अपनी जिम्मेदारियों का यू ही इतिश्री करती रहेगी।     ताजा मामला उत्तरकाशी का पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी ने प्रेसवार्ता कर स्मैक कारोबार में लिप्त एक युवक भूपेंद्र पंवार पुत्र कुसाल सिंह पंवार निवासी जलनिगम कॉलोनी गुफ़ियारा उत्तरकाशी के पास से 15 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिफ्तार किया है। जिसके खिलाफ पूर्व में भी कोतवाली उत्तरकाशी व नगर कोतवाली हरिद्वार में एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। युवक बीटेक  किया हुआ है व एग्रीकल्चर विभाग में संविदा जेई के पद पर था।    ...

उत्तरकाशी शहर में दिन दहाड़े स्कूटी चोरी, चोरों को पुलिस का नही रहा ख़ौफ़

Image
विद्यावाणी न्यूज ब्यूरो उत्तरकाशी :  अगर आप अपने वाहन को उत्तरकाशी शहर में कही पर भी खड़ा करते हो तो सतर्क हो जाइए कही आपका वाहन भी चोरी हो सकता है। क्यो कि उत्तरकाशी शहर में अब चोरों को पुलिस का कोई खोफ नही रहा जिनकी अंदाजा जोशियाड़ा सुमन सागर स्कूल के आगे 27 दिसम्बर को स्कूटी चोरी की घटना से  लगाया जा सकता है।             आपको बतादे उत्तरकाशी में जोशियाड़ा स्थित सुमन ग्रामर स्कूल के आगे सड़क के किनारे खड़ी एक स्कूटी एक्टिवा दिनदहाड़े 27 दिसम्बर को चोरी हो गई थी।  स्कूटी चंदन सिंह पंवार की है जो सुमन ग्रामर स्कूल के प्राचार्य पद पर तैनात है।  उनकी स्कूटी संख्या UK07BL8905 की चोरी  की शिकायत थाना कोतवाली उत्तरकाशी में दी है। किन्तु पुलिस आज दिन तक स्कूटी चोर का पता नही लगा पायी है अब देखना यह होगा पुलिस स्कूटी चोरी का खुलासा कब तक करती है या फिर लकीर पीटती ही रहेगी यह भविष्य के गर्व में है।  

स्वामी विवेकानंद के आदर्शों का अनुसरण करें युवा , युवा महोत्सव में बोले डीएम अभिषेक रुहेला

Image
संतोषी रतूड़ी उत्तरकाशी :  जिला युवा कल्याण विभाग के द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव का जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने दीप प्रज्वलित व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया।     महोत्सव के दौरान जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में युवा महोत्सव में प्रतिभाग करने वाली टीमों को शुभकामनाएं दी। तथा कहा कि जो टीम जनपद से बेहतर प्रदर्शन कर चयनित होगी उनका चयन राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के लिए होगा। उन्होंने सभी युवा सांस्कृतिक टीम को उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान  उन्होंने युवाओं में नशे की बढ़ती प्रवर्ति को रोकने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा  कि युवा पीढ़ी को स्वामी विवेकानंद के पदचिन्हों पर चलना चाहिए।स्वामी विवेकानंद जी ने सभी धंर्मो,जातियों के लिए समानता के लिए कार्य किया है।         इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी के.के.पंत,जिला युवा कल्याण अध्यक्ष आजाद डिमरी, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी,प्रधान प्रताप सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

सत्यापन सूची अधूरी भेजे जाने पर एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्लाओं ने उत्तरकाशी जिले के अलग अलग जगहों पर दो घण्टे का सांकेतिक जाम कर सरकार को चेताया

Image
विद्यावाणी न्यूज ब्यूरो उत्तरकाशी :  एस0एस0बी0 प्रशिक्षित गुरिल्ला संगठन से जुड़े लोग लम्बे समय से अपनी नियुक्ति व पेंशन सम्वन्धित मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। जिसको लेकर संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने बुधबार को उत्तरकाशी, बड़कोट, पुरोला में 2 घण्टे तक सांकेतिक चक्काजाम कर अपनी नियुक्ति सत्यापन सहित अन्य  मांगों पर सरकार द्वारा कार्यवाही न किए जाने पर रोष व्यक्त कर चेतावनी दी।   तय कार्यक्रम के अनुसार गुरिल्ला संगठन से जुड़े कार्यकर्ता लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में एकत्रित हुए जहां से उत्तरकाशी बस स्टेण्ड स्थित पेट्रोल पंप तक जुलूस की सकल में सरकार विरोधी नारेबाजी कर पेट्रोल पंप के पास राष्ट्रीय राजमार्ग जाम किया तथा अपनी मांगों को माने जाने को लेकर राज्य और केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपने गुस्से का इजहार किया। राष्ट्रीय राजमार्ग जाम देखकर एसडीएम भटवाड़ी चतर सिंह चौहान मोके पर पहुँचे, गुरिल्ला संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने डीएम उत्तरकाशी के माध्यम से महा निदेशक (कार्मिक-2) एसएसबी नई दिल्ली को ज्ञापन भेजकर चेतावनी दी है कि यद...

उत्तरकाशी जिले मे कोविड -19 के नए वेरिएट को देखते हुए मॉक ड्रिल का आयोजन

Image
संतोषी रतूड़ी उत्तरकाशी :  कोविड -19 के नए वैरिएंट को देखते हुए भारत सरकार एवं राज्य सरकार के दिशा - निर्देशों के क्रम में मंगलबार को  जिला चिकित्सालय , सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोरोना प्रबंधन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया । जिला अधिकारी अभिषेक रुहेला  ने जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लाण्ट , जीवन रक्षक औषाधियां एवं आइसोलेशन बेड की उपलब्धता का निरीक्षण कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिये गये कि जिला चिकित्सालय एवं समस्त सामुदायिक  स्वास्थ्य केन्द्रों एवं  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कोविड -19 प्रबंधन की चाक - चौबंद व्यवस्था के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन कर सभी चिकित्सा इकाईयों में आवश्यक जीवन रक्षक औषाधियों , आइसोलेशन बेड आई०सी०यू० बेड , वेंटीलेटर बेड , ऑक्सीजन सिलेण्डर , ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर , समुचित स्टॉफ एवं अन्य आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता आदि व्यवस्था का जायजा लेना सुनिश्चित करें । साथ ही कोविङ -19 के दृष्टिगत समस्त चिकित्सा ...

उत्तरकाशी : स्वमी विवेकानंद की जन्म शताब्दी पर युवा कल्याण विभाग की ओर से जिले के सभी विकासखण्डों में आयोजित हुआ युवा महोत्सव

Image
संतोषी रतूड़ी उत्तरकाशी/भटवाड़ी :  जिला युवा कल्याण विभाग की ओर से स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे जिले के सभी विकास खण्ड स्तर पर युवा महोत्सव का आयोजन हुआ। प्रतिभाग करने वाली तोमों के बीच  लोक गीत,लोक नृत्य व एकांकी नाटक प्रतियोगिता आयोजित हुई, प्ररिभाग करने वाली टीम जिला स्तर तथा जिला स्तर पर चयनित टीम को राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।       जिसके क्रम में सोमबार को तहसील मुख्यालय भटवाड़ी के रामलीला मैदान में युवा महोत्सव का आयोजन हुआ जिसमें विकास खण्ड के विभिन्न गांसों से महिला मंगलदल व युवक मंगलदल के युवाओं ने प्रतिभाग किया। युवा महोत्सव में लोक गीत,लोक नृत्य व एकांकी नाटक  प्रतियोगिता आयोजित हुई। एकांकी नाटक में विश्वनाथ ग्रुप प्रथम ,लोक। नृत्य में कोटियाल गाँव प्रथम,काशी विश्वनाथ द्वितीय व तृतीय स्थान पर डिडसारी ग्रुप रहा। लोक गीत में विश्वनाथ ग्रुप प्रथम व कोटियाल गाँव द्वितीय स्थान पर रहे।  कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि ब्लॉक प्रमुख बिनीता रावत ने शिरकत की । ...

उत्तरकाशी वार्ड नंबर 10 में रिहायसी घरों को जाने वाले मार्ग पर मरे हुए मवेशी की नही ले रहा कोई सुध

Image
विद्यावाणी न्यूज ब्यूरो उत्तरकाशी :  उत्तरकाशी शहर के वार्ड नंबर 10 में रिलाइंस शोरूम के बगल से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग से महज 200 मीटर की दूरी पर नीचे जाने वाले मार्ग पर मरा हुआ लावारिस मवेशी पड़ा हुआ है जिसकी सुध न पालिका ले रही है और न ही उस रास्ते से गुजरने वाले लोग यह बड़ा सवाल है।     पालिका प्रशासन शहर की स्वच्छता को लेकर बड़े बड़े दावे करता है जिसकी बानगी उत्तरकाशी शहर के वार्ड नंबर 10 ज्ञानसू रिलाइंस शोरूम के बगल से जाने वाले रिहायसी घरों को जाने वाले मार्ग पर मरे हुए मवेशी को देखकर अंदाजा लगाना कठिन नही होगा कि शहर की स्वच्छता को लेकर पालिका प्रशासन कितना संजीदा है। इससे भी सोचनीय विषय यह है कि रिहायसी घरों को जाने वाले लोग मार्ग पर पड़े मरे हुए मवेशी को देखकर क्यो मोन है समझ से परे है। जबकि मरा हुए मवेसी से आसपास सड़न की गन्दगी से बदभु फैल रही है।

8 जनबरी को पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मुख्यमंत्री आवास का करेंगे राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के कर्मचारी घेराव

Image
विद्यावाणी न्यूज ब्यूरो देहरादून :   राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा (NOPRUF), उत्तराखण्ड ने 8 जनवरी 2023 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने का निर्णय लिया है जिसकी जानकारी डॉ डीसी परबोला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। मोर्चे के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ० डी० सी० पसबोला ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिये 8 जनवरी को मुख्यमंत्री आवास घेराव किया जाएगा। जिसकी घोषणा कर्णप्रयाग में आयोजित हुँकार रैली में की जा चुकी थी। उत्तराखंड का एनपीएस कर्मचारी जल्द से जल्द एन पी एस से मुक्ति चाहता है। क्यूंकि कार्मिकों के साथ एनपीएस एक छलावा है, एक धोखा है।  वृद्धावस्था पेंशन से भी कम पेंशन प्राप्त हो रही है।  उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने पिछले कार्यकाल में मोर्चे को विश्वास दिलाते हुए वेतन विसंगति समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की थी, लेकिन सरकार के दूसरे कार्यकाल प्रारंभ हुए एक वर्ष बीत जाने पर भी उस कमेटी की रिपोर्ट अभी तक नहीं प्राप्त हुयी। जो कि मोर्चे को दिए गए आश्वासन के खिलाफ है। ...

जिला प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत सुनी ग्रामीणों की जन समस्यायें मोके पर किया निस्तारण

Image
विद्यावाणी न्यूज ब्यूरो उत्तरकाशी :  सुशासन दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत रविवार को जिला स्तरीयI अधिकारियों ने  जिले के अलग अलग गाँवों में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की  समस्याएं सुनीं। साथ कई महत्वपूर्ण सुझावों भी माँगे जिले में चले सभी चौपालों की जिसकी जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।         उत्तराखंड शासन से नियुक्त प्रभारी सचिव उत्तरकाशी हरीश चंद्र सेमवाल की अध्यक्षता में विकास खंड नौगांव के दियाडी गांव में चौपाल लगी। उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में मुख्य विकास अधिकारी गौरव  कुमार की अध्यक्षता में मनेरी व एडीएम तीर्थपाल सिंह,सीएचओ डॉ रजनीश सिंह,मुख्य कृषि अधिकारी जे पी तिवारी समेत आला अधिकारियों ने भी सुदरवर्ती गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनीं।      रविवार को प्रभारी सचिव हरीश सेमवाल ने 16 शिकायतों एवं समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। ग्राम प्रधान दियाडी सुषमा वर्मा ने ए०एन०एम सेन्टर खोलने, महिला मिलन केन्द्र निर्माण, भुनाडगाव मोटरमार्ग सुदृढीकरण,प...

उत्तरकाशी : इज ऑफ डूइंग व इज ऑफ लिविंग के सुधार को लेकर कार्यशाला आयोजित

Image
विद्यावाणी न्यूज ब्यूरो उत्तरकाशी :  सीडीओ गौरव कुमार की अध्यक्षता में जिला सभागार उत्तरकाशी में  इज ऑफ डूइंग व इज ऑफ लिविंग के सुधार को लेकर कार्यशाला आयोजित हुई।जिसमे ऑनलाइन प्रकियाओं को सरल बनाने पर जोर दिया गया। ताकि स्वरोजगार अपनाने वाले उद्यमियों को ऑनलाइन प्रकियाओं में सुविधा मिल सकें। सीडीओ ने अधिकारियों को सिंगल विंडो सिस्टम को औऱ मजबूत करने के निर्देश दिए। ताकि अधिक से अधिक उद्यमियों को इसका लाभ मिल सकें।  महाप्रबंधक जिला उद्योग शैली डबराल ने कहा कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत उद्यमियों व आम जनता को विभिन विभागों से अनेक प्रकार के  एन०ओ०सी० तथा प्रमाण पत्र की प्रकिया को ऑनलाइन किया गया है। उद्यम स्थापित करने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से उपलब्ध सुविधाओं के आधार पर रैकिंग का निर्धारण किया जाता है। उन्होंने सिंगल विंडो सिस्टम की प्रक्रिया और विभाग की ओर से उद्यमियों को दी जा रही प्रोत्साहन सुविधा की विस्तार से जानकारी दी।      बैठक में मुख्य कृषि अधिकारी जे.पी.तिवारी,वरिष्ठ परियोजना अधिकारी रॉकी कुमार, होटल एशोसिएशन अध्यक्ष...

स्टाफ नर्स व ए0एन0एम को दिया विशेष प्रशिक्षण

Image
विद्यावाणी न्यूज ब्यूरो उत्तरकाशी :  सीएमओ डॉ विनोद कुकरेती व सीएमएस डॉ बी एस रावत के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में शनिबार से 21 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ हो गया है। जिसमे  डिलीवरी प्वाइंट में सुरक्षित प्रसव कराए जाने की कुशल विधियों एवम जच्चा बच्चा की सुरक्षित देखभाल कैसे करनी है स्टाफ नर्स व ए एन एम को मास्टर ट्रेनर के रूप में डॉक्टर खुशबू पुजारी ने प्रशिक्षण दिया।

कोविड-19 को लेकर अलर्ट मोड पर रहे स्वास्थ्य विभाग : डीएम अभिषेक रुहेला

Image
विद्यावाणी न्यूज ब्यूरो उत्तरकाशी :  उत्तराखंड के अन्य जनपदों में कोविड-19 नए वैरिएंट को देखते हुए  जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रुहेला ने स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण बैठक ली जिसमे अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।    एन आई सी कक्ष में बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिले के सभी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन सिलेण्डर, आक्सीजन कसंनट्रेटर, आक्सीजन बेड, वेंटिलेटर, आई०सी०यू० बेड,मास्क,सेनेटाइजर एवं आवश्यक औषधियों को चाकचौबंद रखे साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों में स्थापित ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की क्रियाशीलता सुनिश्चित करवाने को कहा। जिले में ऐसे रोगी जिन्हें खांसी,बुखार,सांस में दिक्कत आने वाले  को चिन्हित कर कोविड-19 की जांच कराने के निर्देश दें। स्वास्थ्य विभाग,स्वास्थ्य सेवाएं को लेकर 24 घंटे अलर्ट मोड़ पर रखे। साथ ही कोविड-19 टीकाकरण कवरेज को बढाया देने के साथ पूर्ण टीकाकरण के लिए आम जनता को नियमित रूप से जागरूक करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए।    ...

28 सी0एच0ओ0 की काउंसलिंग सम्पन्न

Image
विद्यावाणी न्यूज ब्यूरो उत्तरकाशी :  सीएमओ डॉक्टर विनोद कुकरेती की अध्यक्षता में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत सी एच ओ पद  काउंसलिंग प्रक्रिया सम्पन्न हो गयी है। राज्य स्तर से 34 सी एच ओ की सूची उपलब्ध कराई गयी थी। उन्होंने बताया कि जनपद में स्थापित हेल्थ एंड वेलनेस केंद्रों के लिए सी एच ओ अभ्यर्थियों की काउंसलिंग प्रक्रिया सुचारू व पारदर्शी रूप से सम्पन्न हुई । काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान सभी अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन किया जा चुका है।  34 अभ्यर्थियों में से आज 28 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग में प्रतिभाग किया  जिनमें से 24 अभ्यर्थियों के दस्तावेज पूर्ण पाए गए जिन्हें 23 दिसंबर को एन आई सी सभागार, उत्तरकाशी में जिलाधिकारी,  विधायक महोदय की मौजूदगी में नियुक्ति पत्र दिए जायेंगे । शेष 4 अभ्यर्थियों के दस्तावेज त्रुटिपूर्ण,अपूर्ण होने के कारण गहनता से जांच की जा रही है। दस्तावेज पूर्ण,सही पाए जाने पर  ही उन्हें नियुक्ति दी जाएगी। सीएमओ उत्तरकाशी ने  जानकारी देते हुए बताया की  समस्त सी एच ओ के द्वारा हेल्थ एं...

भटवाड़ी बीडीसी : मुद्दे कम विभागीय जानकारियों से संतुष्ट हुए जन प्रतिनिधि ,लोक निर्माण विभाग की कार्यशैली पर प्रधानों ने उठाए सवाल

Image
विद्यावाणी न्यूज ब्यूरो उत्तरकाशी :  विकासखण्ड भटवाड़ी में क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित हुई बैठक में लोक निर्माण विभाग का मुद्दा प्रमुखता से छाया रहा अन्य विभागों के मुद्दे कम औए विभागीय जानकारी सुनकर जन प्रतिनिधि सन्तुष्ट हुए।          ब्लॉक प्रमुख्य भटवाड़ी बिनीता रावत की अध्यक्षता में बीडीसी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सबसे पहले जन प्रतिनिधियों ने पूर्व की बीडीसी में हुई चर्चा को लेकर बहस की । प्रधान सिरोर रतन सिंह ने जन प्रतिनिधियों को लिखित सूचना न मिलने पर नाराजगी जतायी। प्रधान प्रताप रावत ने ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत के कार्यकाल को कोरोना के कारण दो वर्ष बढ़ाने व जन प्रतिनिधियों को पेंशन देने का मुद्दा उठाया। लोक निर्माण विभाग की चर्चा हंगामेदार रही प्रधान संजू नेगी ने साल्ड रॉड के खस्ताहाल व घटिया निर्माण का मुद्दा उठाया। प्रधान अनबीर ने हुर्रि गाँव की सड़क की सर्वे होने के बावजूद भी विभाग ने काम शुरू न करने का मुद्दा उठाया । ग्रम प्रधान मल्ला ने सुपरगा गाँव के सड़क मार्ग से जोड़ने में बिलम्भ होने पर नाराजगी जताई। प्रधान प...

स्व0 चन्दन सिंह राणा राजकीय उच्चतर माध्यमिक बालिका विद्यालय भटवाड़ी में विधिक शिविर आयोजित

Image
सुनीता सेमवाल उत्तरकाशी :  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उत्तरकाशी की ओर से पुलिस चौकी भटवाड़ी के सहयोग से स्व0 चन्दन सिंह  राणा राजकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या हाईस्कूल भटवाड़ी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। जिसमें प्राविधिक कार्यकर्ता राजेश रतूड़ी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में जानकारी दी तथा प्राधिकरण से कैसे मदद लेनी है इसके बारे में विस्तार पूर्वक  बताया व छात्राओ से अपील की है कि अपने माध्यम से ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोगो तक प्रचार प्रसार कर प्राधिकरण की सेवा लेने को प्रोत्साहित करें। पुलिस चौकी से दीवान सोबेन्द्र पॉल ने साइबर अपराध के बारे में विस्तार पूर्वक बताया था इसका शिकार होने पर क्या करे इसकी जानकारी दी उन्होंने अध्यापिकाओं के मोबाइल पर पुलिस एप्प डाउनलोड करवाए तथा सभी से सतर्क रहने की अपील की।  शिविर के दौरान प्रधानाचार्य कल्पना चौहान,पुष्पा राणा,संध्या नेगी दिनेश रावत आदि मौजूद रहे।